इस न्यूज को सुनें
|
जनपद अंबेडकर नगर में निवेश की असीम संभावनाये
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 13 दिसंबर 2023। माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश की वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाए जाने के विजन के तहत जिलाधिकारी अविनाश सिंह के सराहनीय प्रयास से जनपद अंबेडकरनगर में निवेश की असीम संभावनाएं बनी है जिसके तहत प्राण धारिन ट्रस्ट द्वारा ग्राम सभाओ में संजीवनी हेल्थ क्लिनिक का निर्माण किया जाएगा इसी के साथ अमूल व जय गुरुदेव एग्रो प्रोडेक्ट की यूनिट जनपद के रामनगर विकासखंड में स्थापित की जाएगी। साथ ही साथ उनके द्वारा 200 से अधिक समितियां का गठन किया जाएगा जो दूध का कलेक्शन जनपद में व निकटवर्ती जनपदों में किया जाएगा। रिलायंस कंपनी द्वारा कंपोस्ट बायोगैस की स्थापना जनपद में की जाएगी। अडानी ग्रुप द्वारा जनपद में साइलो प्रोजेक्ट लगाने का भी प्रस्ताव है।
अवगत कराना है कि पूर्व में यूपीडा के अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी अविनाश सिंह को 50 करोड रुपए का चेक प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि आगे की प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ की जाएगी। इसकी स्थापना जनपद को एक नई दिशा प्रदान करेगा।
*जनपद में औद्योगीकरण को मिलेगा बढ़ावा*
*रोजगार के अवसर में होगी वृद्धि*
*जनपद को मिलेगी प्रदेश में अलग पहचान*
औद्योगिक विकास प्राधिकरण व औद्योगिक कॉरिडोर को शासन द्वारा मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री द्वारा जहां अन्य जनपदों में एक कॉरिडोर का अनुमोदन किया गया है वहीं जनपद अंबेडकर नगर को प्राथमिकता देते हुए दो योजना का अनुमोदन हुआ है जनपद अंबेडकरनगर औद्योगिककरण को बढ़ावा मिलेगा। इन कॉरिडोर के स्थापित होने से जनपद नोएडा/ ग्रेटर नोएडा की रेस में आ जाएगा। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि कॉरिडोर की जमीनो से संबंधित किसानों के हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा। जनपद अंबेडकर नगर में पूर्व में औद्योगिक विकास प्राधिकरण व औद्योगिक कॉरिडोर की स्थापना के उद्देश्य से निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में 11 अगस्त 2023 को यूपीडा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीपी वर्मा, असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर सतेंद्र कुमार, एसडीएम यूपीडा अजय शंकर पांडे ,एसडीएम अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल, एसडीएम आलापुर सौरभ शुक्ला, एसडीएम जलालपुर सुनील कुमार व तहसीलदार सहित पूरी टीम द्वारा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर व बेवाना परगना व तहसील अकबरपुर, जनपद अम्बेडकरनगर में औद्योगिक विकास प्राधिकरण अम्बेडकरनगर के प्रयोजनार्थ भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया था।
प्रदेश व देश के उद्योगपति हो रहे हैं आकर्षित
जनपद अंबेडकर नगर में पूर्व से एन०टी०पी०सी० की यूनिट, एक सीमेन्ट फैक्ट्री एवं कई पावरलूम तहसील टाण्डा में सुचारू रूप से वर्तमान में संचालित है। यह जनपद वर्तमान में पूर्वाचल एक्सप्रेसवे से Linked है तथा दूसरी तरफ अयोध्या से state high way से Linked है भविष्य में जनपद अयोध्या में श्री राम मन्दिर की स्थापना से आधारभूत संरचना का विकास व पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, तथा जनपद की भौगोलिक स्थिति गोरखपुर व बनारस के बीच में होने के कारण यहां उद्योग लगाने की असीम संभावनाएं हैं। जनपद में औद्योगिक विकास प्राधिकरण व औद्योगिक कॉरिडोर में जमीन प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध है इससे जनपद, पड़ोसी जनपदों तथा प्रदेश के अन्य बड़े उद्योगपतियों के लिए उद्योग स्थापित करने की बृहद स्तर पर संभावना है।जिससे जनपद अम्बेडकरनगर में होटल उद्योग सहित कई प्रकार के उद्योगों के पनपने की असीम सम्भावना है।पावलूम का हब होने के कारण कई बड़े कपड़ा उद्योग स्थापित किये जा सकते है।
औद्योगिक विकास प्राधिकरण हेतु प्रस्तावित स्थल पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लगभग 7 किलोमीटर और जिला मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर है। इस प्राधिकरण की स्थापना से जनपद, राज्य स्तरीय एवं अन्य प्रदेशों के उद्यमियों को यहां आकर औद्योगिक इकाई लगाने में काफी आसानी होगी तथा यहां के लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही जनपद का चौमुखी विकास होगा। और नए विकास के द्वार खुलेंगे।