इस न्यूज को सुनें
|
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी निर्माणाधीन परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं उसे जल्द से जल्द हस्तांतरित किया जाए तथा जो परियोजनाएं पूर्ण नहीं हुई है उसे पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश देते हुए कहा कि अपूर्ण परियोजनाओं को पूर्ण कराते हुए शीघ्रता से हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि कार्यालय अध्यक्ष मौके पर जाकर निर्माण की प्रगति को देखें और उसकी आख्या प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।