इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर 15 अगस्त 2023। सिंचाई खण्ड टांडा जनपद अंबेडकर नगर, व सिंचाई खण्ड अयोध्या के अंतर्गत आने वाली 549.33 किमी नहरों की सिल्ट सफाई कार्य का निरीक्षण अधीक्षण अभियंता पंचदशम मंडल गोंडा एवं अधिशासी अभियन्ता सरयू परियोजना प्रथम अयोध्या द्वारा किया गया इस दौरान राजवाहा पौसरा,मिगलसी माइनर, चिर्रा माइनर, चांदपुर, गगौली, भदौली, रोशनपुर माइनर माइनर,सरियावां,आवनपुर राजवाहा ताजपुर माइनर,राजवाहा कतारगढ़,राजवाहा हंसवाड़,पृथ्वीपुर माइनर,गोकुलपुर माइनर,एकबालपुर माइनर,भोजपुर माइनर,रुस्तमपुर माइनर,आदि नहरों का भौतिक सत्यापन किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।