इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर।अयोध्या मंडल द्वारा खाद्य पदार्थों के जाँच हेतु जनपद में आई फूड सेफ़्टी आन व्हील्स वैन (FSW VAN) द्वारा अकबरपुर स्थित रेस्टोरेन्टों के किचेन की जाँच कल दि० 20-12-23 को कराई गई।जिसका विवरण निम्न प्रकार है-
1-टांडा रोड स्थित आस्था फ़ैमिली रेस्टोरेंट के किचन में हल्दी ,सोयाबीन तेल ,सब्ज़ी मसाला ,पनीर, ब्रेड आदि की जाँच की गई ,जिसमें ब्रेड बिना डेट का पाया गया।जिसे न प्रयोग करने हेतु निर्देश दिया गया।
2-होटल वैभव,होटल गोमती इन ,होटल साईंप्लाजा व होटल अविरल पैलेस के किचन की जाँच की गई जिसमें सोयाबीन आयल, पनीर ,सास , क्रीम ,रिफ़ाइंड तेल आदि की जाँच की गई व खाद्य सामग्रियाँ सही पाई गईं।
3-होटल स्वप्निल में मसालों व खाद्य पदार्थों की जाँच में सब्जी मसाला पुराना पाये जाने पर नष्ट कराते हुए आवश्यक निर्देश दिये गए।
4-होटल कलावती ग्रीन के किचेन में पनीर,दूध,मसाला, खाद्य तेल व दालों की जाँच में अरहर दाल की गुणवत्ता ठीक न पाए जाने पर उसे हटवाते हुए आवश्यक निर्देश दिये गए।
होटल वैभव,कलावती ग्रीन,अविरल व साईंप्लाजा में ड्रेसकोड सही पाया गया।
आज दि० 21-12-2023 को वैन द्वारा गोविंद साहेब मेले में विभिन्न खाने पीने की दुकानों की जाँच करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गए ।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीषा सिंह,आदर्श प्रताप,चन्द्र प्रकाश यादव व पुरन्दर यादव मौजूद रहे ।