इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अम्बेडकर नगर। थाना बसखारी व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राजीय गाँजा तस्कर कुल तीन अभियुक्तों को अवैध गांजा व सैन्ट्रो कार के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 23/12/2023 को थाना बसखारी व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना बसखारी क्षेत्र अन्तर्गत अकबरपुर जाने वाली सड़क के हरैया मोड़ पर चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की टाण्डा की तरफ से एक सेंट्रो कार में कुछ लोग नाजायज गांजा लेकर जा रहे है मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर बसखारी पुलिस व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा टाण्डा बसखारी हाइवे पर बढियानी कला कट के पास चेकिंग करने लगे कि तभी एक कार आती दिखायी दी जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने का प्रयास करने लगे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर कार को रोकवाया गया तो तलाशी लेने पर कुल 08 बंडल में 25 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ तथा गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपना नाम 01-अमित चन्द यादव पुत्र स्व0 श्रीराम यादव निवासी मछलीगांव थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर। 02-तेजबहादुर यादव पुत्र शिवकरन यादव उर्फ रामअछैवर यादव निवासी सरैया वीरान थाना कूड़ेभार जनपद सुल्तानपुर। 03-पुष्पा पत्नी स्व0 सन्तराम निवासी रामडीह सराय मझौवा थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर को बसखारी थाना क्षेत्र के बढियानी कला हाईवे कट से एक हुण्डई सेन्ट्रो कार वाहन सं0 HR 26 AP 8669 से 25 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा के साथ समय 08.15 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि हम लोग उड़ीसा, आन्ध्र प्रदेश से चार पहिया वाहन से व बिहार से दो पहिया वाहनों से तथा महिलाओं के जरिये गांजा मगवाते थे जिससे हम लोग पकड़े न जा सके उसके बाद जनपद व पड़ोसी जनपदों में थोड़ा-थोड़ा करके बेचते थे। तथा चेकिंग से बचने के लिये महिलाओं का प्रयोग करते थे।