इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अम्बेडकर नगर। महिला थानाध्यक्ष के अथक प्रयास से वैवाहिक जीवन मे मनमुटाव होने के बाद अलग रह रहे दम्पतियों को सुलह समझौता के आधार पर पुनः एक साथ रहने के लिए राजी किए जाने का सिलसिला अनवरत जारी है।पुलिस कप्तान डॉ.कौस्तुभ के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल कुमार पांडे की निगरानी में महिला थानाध्यक्ष वन्दना अग्रहरी द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिस कर्मी के सहयोग से दिनांक 28/12/2023 को थानाध्यक्ष वन्दना अग्रहरी द्वारा व महिला हेल्प डेस्क द्वारा पति-पत्नी के एक वैवाहिक जोड़ा जिनके बीच चल रहे पारस्परिक परिवारिक विवाद से संबंधित समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं को सुलझाते हुए पति-पत्नी को एक साथ रहने के लिए समझाया गया पति-पत्नी आपस में एक साथ रहने के लिए राजी हो गए एवं दंपत्ति द्वारा अंबेडकरनगर पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।