इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 31 दिसंबर 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में वर्ष 2023 में जनपद ने प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जहां जनपद में सीएम डैशबोर्ड में विकास कार्यों एवं ओवरऑल रैंकिंग में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया वहीं पीएम विश्वकर्मा योजना में पूरे देश में जनपद का स्थान प्रथम रहा है।
मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी के सराहनीय प्रयास से जनपद को औद्योगिक विकास प्राधिकरण व औद्योगिक कॉरिडोर को शासन द्वारा मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री द्वारा जहां अन्य जनपदों में एक कॉरिडोर का अनुमोदन किया गया है वहीं जनपद अंबेडकर नगर को प्राथमिकता देते हुए दो योजना का अनुमोदन हुआ है जनपद अंबेडकरनगर औद्योगिककरण को बढ़ावा मिलेगा। इन कॉरिडोर के स्थापित होने से जनपद नोएडा/ ग्रेटर नोएडा की रेस में आ जाएगा।यूपीडा के अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी अविनाश सिंह को 50 करोड रुपए का चेक भी प्रदान किया जा चुका है। इसके शीघ्र स्थापना हेतु अन्य कार्य तीव्र गति से किया जा रहे हैं।
20 जून 2023 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भारत सरकार मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा जनपद अंबेडकरनगर में 1,212 करोड़ की 2339 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओ के लागू होने से जनपद के सभी क्षेत्रों में विकास की संभावना है बड़ी है एवं इनके पूर्ण होने पर जनपद वासियों को इसका लाभ मिलेगा।
जनपद की स्थापना दिवस पर पहली बार जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय अंबेडकर नगर महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत प्रदेश और देश के प्रसिद्ध कलाकारों सहित जनपद के स्थानीय कलाकार व बच्चों को भी मंच साझा करने का अवसर प्रदान किया गया।
इस महोत्सव में बच्चों व महिलाओं के लिए कई आकर्षक के केंद्र भी बनाए गए थे जिसमें बच्चों के लिए झूले, स्टाल, लोकल स्टाल, श्री अन्न मिलेट्स, बच्चों का कार्यक्रम, मिनी मैराथन एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें, साथ ही साथ स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के राजस्व व अन्य विंदुओ कृषि भूमि से गैर कृषि, अधिवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, एकीकृत आपदा राहत प्रबंधन, एंटी भूमाफिया,जाति प्रमाण पत्र, निर्विवाद उत्तराधिकार, भू आवंटन पट्टा डैशबोर्ड, सॉल्वेंसी सर्टिफिकेट, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष ,जनसुनवाई, सरकारी कर राजस्व, सरकारी कर करेतर राजस्व तथा राजस्व कार्य समीक्षा के एजेंडा बिन्दुओं कर करेतर राजस्व वसूली की समीक्षा, मुख्य देय वसूली का विवरण पत्र , निर्विवादित वरासत अभियान, मैप डिजिटाइजेशन,मॉडर्न रिकॉर्ड रूम/ कंपैक्टर स्थापना की प्रगति, गांव सभा के सभी प्रकार के भूमि आवंटन (कृषि आवास, मत्स्य , कुम्हारी कला,वृक्षारोपण), खतौनी में अंश निर्धारण, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की प्रगति का विवरण पत्र, स्वामित्व योजना की प्रगति का विवरण, रिट याचिकाओं में प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने का विवरण, जनपद में स्टेट सर्विस डिलीवरी गेटवे (एस एस डी जी) के माध्यम से दी जा रही सेवाओं का विवरण, तहसील दिवस पर प्राप्त शिकायतों में उपलब्धि/निस्तारण शत प्रतिशत/ जनपद ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस टू के अंतर्गत जनपद अंबेडकर नगर की 1280 ग्रामों को उदईमान 213 को उज्जवल तथा 105 मॉडल श्रेणी मे बनाया गया।वर्ष मे कुल 15051 लाभार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छ शौचालय का अनुदान दिया गया। समस्त ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में जन सेवा केंद्र स्थापित किये गए।63 ग्राम पंचायत में जन सेवा केंद्र हेतु अतिरिक्त कक्ष का निर्माण। जनपद की 02 ग्राम पंचायत कनक पट्टी व बड्डु पुर के कार्यालय को ISO प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।
महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत कुल आवेदन- 8835 अग्रसारित- 6740 लाभान्वित- 4495 तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड वित्तीय वर्ष 2023 -24
टोटल लाभार्थी – 91रुपया 2028000.00 प्रदान किया गया।
उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, अम्बेडकरनगर द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक-01 जनवरी-2023 से 31 दिसम्बर-2023 तक कार्यालय द्वारा संचालित ऋण परक योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम में अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 113 लाभार्थी को रू0 1080 लाख तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लक्ष्य के सापेक्ष 60 लाभार्थियों को रू0-526.80 लाख तथा एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना में 61 लाभार्थी को रू0-696.20 लाख बैंको के माध्यम से वितरित किया गया। जिसमें लगभग 1500 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार परक बनाया गया ।कार्यालय द्वारा संचालित प्रशिक्षण योजना में एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट योजना में 400 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण उपरान्त रू0-2000.00 मानदेय एवं टूलकिट प्रदान किया गया है, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 10 ट्रेड यथा-नाई, मोची, सुनार, लोहार, बढई, हलवाई, राजमिस्त्री, टोकरी बुनकर, दर्जी, कुम्हार में 825 लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रू0-2000.00 मानदेय व टूलकिट प्रदान किया गया है । अनुसूचित जाति/जन जाति ट्राइबल सब प्लान योजनान्तर्गत कुल 90 लाभार्थियों को रू0-5000.00 प्रशिक्षण उपरान्त प्रदान किया गया है। अन्य पिछडा वर्ग योजनान्तर्गत कुल 37 लाभार्थियों को रू0-5000.00 प्रशिक्षण उपरान्त प्रदान किया गया है ।भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में जनपद में अब तक 18 ट्रेडों में यथा बढई, नाव निर्माता, अस्त्रकार, दर्जी, मालाकार, राजमिस्त्री, सुनार, कुम्हार, जूता बनाने वाले, कपडा धोने वाला, बाल काटने वाले, ताला बनाने वाले, हथौडा एवं टूलकिट निर्माता, मूर्तिकार, मछली के जाल बनाने वाले, लोहार, टोकरी बुनकर, गुडिया और खिलौना बनाने वाले में कुल 37000 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें 61 लाभार्थियों को नाई एवं दर्जी ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, एवं इस योजनान्तर्गत तीनों चरण के वेरीफिकेशन के संदर्भ में अम्बेडकरनगर भारतवर्ष में प्रथम स्थान पर है। पी०एम० विश्वकर्मा योजना के 08 लाभार्थियों को 26 जनवरी-2024 को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर सम्मानित किया जायेगा।ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 10 फरवरी, 2023 से 12 फरवरी, 2023 के परिप्रेक्ष्य में जनपद में कुल 16 विभागों द्वारा अब तक 649 इकाईयों द्वारा 4626.09 करोड का एम०ओ०यू० किया गया है, तथा 190 इकाईयों द्वारा 1470 करोड का जी०बी०सी० हेतु तैयार है।
आकांक्षात्मक विकासखंड भीटी को कृषि एवं जल संसाधन के क्षेत्र में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जिसके क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा ₹60 लाख प्रदान किए गए हैं।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत वर्ष 2023 में कुल 1209 जोड़े शादी कराया गया तथा प्रति जोड़े में रू.51000.00 की धनराशि खर्च की गई।
नगर विकास के अंतर्गत नगर पालिका अकबरपुर में एफएसटीपी, एमआरएफ सेंटर एन्यटेस्थ स्थल सहित नगरपालिका टांडा, जलालपुर, नगर पंचायत इल्तिफातगंज, राजेसुल्तानपुर ,जहांगीरगंज में एमआरएफ सेंटर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नगर पालिका टांडा में हनुमानगढी की सीढ़ियों का निर्माण हुआ। राजेसुल्तानपुर, जहांगीरगंज में नगर पंचायत कार्यालय भवन का निर्माण किया गया।
कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जनपद में 419638 कृषकों को ₹6000 प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। कृषि यंत्रीकरण योजना अंतर्गत विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है जिसमें एससी, एसटी,लघु सीमांत एवं महिला कृषकों को कृषि यंत्र के मूल्य का 50% व अन्य श्रेणी के कृषकों को 40% तक का अनुदान दिया जाता है। पीएम कुसुम योजना अंतर्गत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 60% अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिसमें 2 एचपी ,3 एचपी,5 एचपी, 7.5 एचपी, 10 एचपी के सोलर पंप की स्थापना कृषक कर सकते हैं। श्री अन्न मिल्टस पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत कृषकों की आय में वृद्धि करने हेतु योजना संचालित की जा रही है कृषकों को जागरूक करने हेतु प्रशिक्षण एवं प्रचार प्रसार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं मिलट्स के मूल्य संवर्धन एवं विपणन हेतु प्रोत्साहित करने हेतु सामान्य आहार में मिल्टस के उपयोग को बढ़ावा देना है। इस हेतु जनपद में ज्वार, बाजरा, कोदो , सांवा,रागी के 317 बीज मिनी किट निशुल्क वितरित किए गए।
विकसित भारत कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी विकास खण्डों में शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई एलईडी बैन माध्यम से प्रधानमंत्री का उद्बोधन, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ,लाभार्थियों के अपनी सफलता की कहानी उन्हीं की जुबानी, पात्र वंचित लाभार्थियों के पंजीकरण का कार्य नियमित रूप से जिलाधिकारी के निर्देशन में चल रहा है।
जिलाधिकारी के पहल पर कलेक्ट्रेट के सौंदरीकरण व अन्य व्यवस्थाओं के तहत जनता दर्शन में आए हुए आमजन की सुविधा हेतु एक बेहतरीन कक्ष का निर्माण कराया गया, जिसमें आमजन के बैठने व अन्य सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है यहां पर हेल्थ एटीएम सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसी के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में मधुबनी पेंटिंग कराई गई है।
माननीय मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जनपद अंबेडकर नगर के दरवन झील को पर्यटन स्थल एवं पक्षी विहार के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश सिंह के अभिनव प्रयास से यह दरवन झील उत्तर प्रदेश में अम्बेडकर नगर जिले की अकबरपुर तहसील में स्थित एक झील है।अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत 300 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैली दरवन झील मुख्य रूप से ग्राम पंचायत दरवान, हठपाकर और चांदपुर जलालपुर क्षेत्र में फैली हुई है। यह एक प्राकृतिक झील है।यह झील विभिन्न क्षेत्रों से पानी एकत्र करने के साथ साथ आसपास ग्रामों के लिए सिंचाई का मुख्य स्रोत भी है। इसके अतिरिक्त सर्दियों के मौसम में इस झील में बड़ी संख्या में दुर्लभ प्रजाति के प्रवासी पक्षी आते हैं जो यहाँ की प्रमुख विशेषता है। साइबेरियन पक्षियों के साथ ही अन्य विदेशी पक्षी भी यहाँ देखे जा सकते हैं। इस प्रकार यह झील पशु-पक्षियों के संरक्षण की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। अयोध्या से इसकी दूरी लगभग 30 किलोमीटर है।अयोध्या अंबेडकर नगर मुख्य मार्ग से लगभग दरवन झील की दूरी 2 किलोमीटर है।अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने के उपरांत निकट भविष्य में यहां पर भारी संख्या में पर्यटकों के आने की असीम संभावना है।जिलाधिकारी के प्रयास से पुंथर झील का जीर्णोद्धार किया जा चुका है जिसे वर्तमान में लगभग ₹1 लाख से अधिक की आय हो रही है और स्थानीय लोगों को रोजगार व आमजन के लिए पर्यटक स्थल विकसित किया जा चुका है।
विश्व मानचित्र पर अयोध्या के आने से जनपद अंबेडकरनगर के पौराणिक स्थलों का भी महत्व बढ़ गया है।जिसके तहत इस वर्ष श्रवण धाम क्षेत्र में श्रवण महोत्सव का भी आयोजन किया गया। जिसमें दीपोत्सव सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए गए, जिससे जनपद भी धीरे-धीरे प्रदेश सहित देश में भी अपनी एक अलग पहचान बना रहा है।