इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 08 जनवरी 2024। जनपद मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर EVM/VVPAT के डेमांस्ट्रेशन हेतु कुल 10 मशीनों का सेट जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि /अध्यक्ष/मंत्री की उपस्थिति में निकाला गया।
डेमांस्ट्रेशन दिनांक 10 जनवरी 2024 से एक माह तक आम नागरिकों के मध्य प्रचार प्रसार के रूप में चलता रहेगा। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि/अध्यक्ष /मंत्री तथा निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौके पर उपस्थित हैं।