इस न्यूज को सुनें
|
सुरेंद्र शर्मा
पहितीपुर,अंबेडकर नगर। चारा डालने को लेकर हुए विवाद में बेटे ने मां की लोहे की राड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दें कि मामला महरुआ थाना क्षेत्र के खजूरडीह गांव का है। यहां 45 साल की सोनी अपने पति चिंता राम और बेटे पंकज (25) के साथ रहती हैं। उनकी दो बेटियां भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। पंकज की भी शादी हुई थी, लेकिन कुछ दिन बाद पत्नी छोड़कर चली गई। रविवार सुबह करीब 9 बजे सोनी घर में चाय बना रही थीं।इसी दौरान उन्होंने पंकज को पशुओं को चारा डालने के लिए कहा लेकिन पंकज ने मना कर दिया। जब दोबारा सोनी ने फिर बेटे पंकज से पशुओं को चारा डालने के लिए कहा तो वह गुस्सा हो गया और मां से बहस करने लगा। जब उसकी मां सोनी ने उसे डांटा तो वह गुस्से में किचन से लोहे की फुंकनी लेकर आ गया और अपनी मां पर हमला कर दिया।
उसने अपनी मां के सिर पर कई बार वार किए। जिससे सोनी देवी की मौक़े पर ही मौत हो गई। आरोपी बेटा वहां से कहीं जाता, इससे पहले शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया। वह मानसिक रूप से दिव्यांग बताया जा रहा है। जांच की जा रही है।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें-9838411360