इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता
बसखारी,अंबेडकर नगर। अयोध्या में रामजन्मभूमि पर श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर जन जागरण हेतु आयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में रविवार को दूसरे दिन भी निकाली गई। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता एवं सभासद मोनू निषाद के नेतृत्व में दूसरे दिन निकाली गई अक्षत कलश शोभायात्रा निषाद बस्ती से निकलकर दरगाह रसूलपुर होते हुए डिवहरे बाबा स्थल पर जाकर आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ समाप्त हुई। जहां शोभा यात्रा में शामिल हजारों की संख्या में जुटे राम भक्तों ने पूजा अर्चना कर 22 जनवरी के दिन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। शोभा यात्रा का नेतृत्व कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता ने एक फिर 22 जनवरी को दीपावली मनाने की अपील की और कहा कि प्रभु श्री रामचंद्र जी 14 वर्षों का वनवास काटकर अयोध्या में आए थे। इसी के बाद से दीपावाली बनाने की परंपरा शुरू हुई थी।
लेकिन इस बार प्रभु श्री रामचंद्र जी 500 वर्षों बाद 22 जनवरी को अपने महल में वापस विराजमान हो रहे हैं। इसलिए जो राम को लाए हैं, हमें उनको लाना है।की धारणा पर चलते हुए 22 जनवरी को फिर दीपावली दुगनी चौगुनी उत्साह के साथ मनाना है। शोभा यात्रा में भगवा झंडों के साथ शामिल हजारों रामभक्तो के द्वारा लगाए जा रहे जय श्री राम के गगनभेदी जयकारों एवं एवं डीजे की धुन पर बजने वाले राम भक्ति गीतों से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता के साथ सभासद मोनू निषाद,रोशन लाल निषाद, विनोद गुप्ता, शिवा निषाद, रविंद्र निषाद, राम लौटन गुप्ता ,राजा साव,भरत लाल गुप्ता, प्रतीक उपाध्याय, शिवम,अजय कुमार,पवन सहित भारी संख्या मे स्थानीय लोग मौजूद रहे।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें-9838411360