इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 18 जनवरी 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में ब्लॉक रामनगर, बसखारी तथा जहांगीरगंज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महादेय द्वारा स्वास्थ्य संबंधी सभी बिंदुओं पर गहन समीक्षा किया गया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधित तैयारी सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी महोदय को आश्वासन दिया गया की चिकित्सीय व्यवस्थाएं सभी अस्पतालों में सही करा दी गई है और मेरे द्वारा समय-समय पर निरीक्षण भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा आशाओं के भुगतान हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आशाओं का भुगतान समय से किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आशुतोष सिंह, डॉ.एस के वर्मा, एम ओ आई सी रामनगर, बसखारी, जहांगीरगंज तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।