इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के अन्तर्गत आज दिनांक 21 जनवरी, 2024 को जिला स्तरीय हैण्डबाल बालक प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, अम्बेडकरनगर में किया गया। उक्त प्रतियोगिता में 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन क्रीड़ाधिकारी श्रीमती शीला भट्टाचार्या द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्तकर किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस प्रकार हैं :-
उक्त प्रतियोगिता में एकलव्य स्टेडियम, अम्बेडकरनगर ने हाकिम क्लब को 21-05 से, स्टार क्लब ने आर0के0वाई0 क्लब को 9-6 के अन्तर से हराया उसके बाद जय हिन्द क्लब को आजाद क्लब ने 10-8 से एवं मालीपुर की टीम को अफजलपुर ने 15-06 के अन्तर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले सेमीफाइनल में एकलव्य स्टेडियम की टीम ने स्टार क्लब को 20-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया एवं अफजलपुर की टीम ने जयहिन्द क्लब को 16-05 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच एकलव्य स्टेडियम एवं अफजलपुर के बीच खेला गया, जिसमें स्टेडियम की टीम ने 21-19 के कड़े अन्तर से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक शिल्पी गौतम, मानसी, खुशबू एवं अन्य थे। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 26 जनवरी, 2024 को किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से समस्त प्रशिक्षकगण सुश्री शिल्पी गौतम हैण्डबाल प्रशिक्षक, श्री अमित जूडो प्रशिक्षक, श्री अभिषेक उपाध्याय कुश्ती प्रशिक्षक, श्री अदनान अहमद हॉकी प्रशिक्षक, श्री सत्यम सिंह भारोत्तोलन प्रशिक्षक कार्यालय स्टाफ श्री अनुपम प्रजापति व जीवन रक्षक श्री वीरेन्द्र निषाद एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।