इस न्यूज को सुनें
|
समस्त जेल कर्मियों व बंदियों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान बड़े ही ओजपूर्ण ढंग से गाया गया। मल्टीपरज हाल में बंदियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सुरूचिपूर्ण रीति से परम हर्षोल्लास से प्रस्तुत किए गये। बंदियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम का सभी ने भरपूर आनंद उठाया। जेल वॉर्डर कु० वंदना द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर बंदियो को संबोधित करते हुए जेलर, श्री गिरिजा शंकर यादवने बंदियों व स्टाफ को हर हाल में प्रसन्नचित्त एवं स्वस्थ्य से जीवनयापन करने का संदेश देते हुए आगंतुक गणों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। चिकित्साधिकारी, डा० पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, डिप्टी जेलर, श्री छोटेलाल सरोज एवं श्री तेजवीर सिंह, फार्मासिस्ट अशोक कुमार पाण्डेय व अनन्त लाल गुप्ता, वरिष्ठ सहायक श्री रघुनाथ प्रसाद यादव, कनिष्ठ सहायक अनूप कुमार गोंड जेल वॉर्डर श्री योगेश्वर दुबे, श्री वीरेन्द्र कुमार वर्मा, श्री शैलेष कुमार यादव, श्री रवि प्रकाश सिंह व श्री पवन कुमार पाण्डेय सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे।