इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकरनगर 30 जनवरी 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम जनपद में कल दिनांक 31 जनवरी 2024 को राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर में आयोजित किया जायेगा, जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। अब तक 634 जोड़ो का आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2017 में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रारम्भ की गयी। योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरत मन्द एवं निर्धन परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुए उनकी सामाजिक, धार्मिक मान्यताओं एवं परम्परा व रीति रिवाज के अनुसार सामूहिक विवाह कराकर समाज के सभी वर्गों में सर्व धर्म समभाव व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है।
पूर्व में 3 दिसंबर 2023 को जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 762 जोड़ों का विवाह सकुशल संपन्न कराया गया था।