इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकरनगर 30 जनवरी 2024। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों की फीडिंग कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2024 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों की फीडिंग कराये जाने हेतु दिनांक-10.01.2024 की बैठक में कार्मिकों की फीडिंग हेतु प्रशिक्षण प्रदान करते हुए दिनांक-25.01.2024 तक सम्पूर्ण कार्मिको की फीडिंग करने के निर्देश दिये गये थे, परन्तु कुछ लोगों द्वारा अभी तक फीडिंग का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है।
बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि फीडिंग का कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाए अन्यथा की दशा में कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान सभी कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि दिनांक 31 जनवरी 2024 तक फीडिंग कराते हुए प्रमाण पत्र प्रेषित किया जाय।बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, मुख्य कोषाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।