इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 01 फरवरी 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि अकबरपुर में फरवरी तक चार टैंक पूर्ण करने तथा मार्च के अंतिम सप्ताह तक 21 टैंक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।बीटीएल द्वारा फरवरी अंत तक कुल 13 टैंक पूर्ण रूप से पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है। वीटीएल द्वारा 509 टैंक के सापेक्ष 100 % 7 टैंक, 90% 13 टैंक,80%17 टैंक ,70% 12 टैंक तथा शेष 60% से कम कार्य पूर्ण हुआ है। कार्य की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ओएचटी से सप्लाई एवं डायरेक्ट सप्लाई की मंथली कार्य योजना बनाई जाय। हर घर जल योजना को लेकर विशेष जोर दिया जाय एवं 100% आरएचटीसी पूर्ण राजस्व ग्रामों को ठीक करने को निर्देशित किया गया है। वीटीएल/वेलस्पन के प्रतिनिधियों की किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से मिलने को कहा गया है। वीटीएल/वेलस्पन को यह सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया है कि सभी स्कीम पर कार्य जरूर चलाया जाए। योजना की सभी डिटेल जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम सूरज वर्मा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित है।