इस न्यूज को सुनें
|
ग्राम पंचायत शंकरपुर बर्जी के ग्रामीणों ने तहसील दिवस में एक शिकायती पत्र 2/12/23 को दिया था कि उनके गांव में सार्वजनिक रास्ते जिस पर खड़ंजा लगा हुआ है लेकिन गांव के ही रामअवध, सिताबी देवी और धर्मा देवी द्वारा खड़ंजे पर शौचालय टैंक व मिट्टी गिराकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है और जनहित में तत्काल अवैध कब्जा हटवाने की मांग की थी। खण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज अनिल कुमार कुशवाहा की जांच पत्रांक 1784 दिनांक 19/12/23 मे शिकायत सत्य पाई गई जिसपर कार्यवाही के लिए खण्ड विकास अधिकारी ने थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर, एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत व उपजिलाधिकारी आलापुर को सूचित किया परन्तु दो माह बाद भी अभी तक न तो अवैध अतिक्रमण हटवाया गया और न ही अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।