इस न्यूज को सुनें
|
*प्रबंधक ने बाइलाज एवं नियमों को ताख पर रखकर कर दी नियुक्ति*
“अन्हरा बाटय सिन्नी घरय घराना खाय”यह कहावत चरितार्थ हो रही है
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद के कटेहरी ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मी सरोज संस्कृति महाविद्यालय कुर्मी डीहा रामदास पट्टी का मामला है स्कूल प्रबंधक ने बाइलाज एवं नियमों को ताख पर रख कर खेला बड़ा खेल एक कहावत है”अन्हरा बाटय सिन्नी घरय घराना खाय”ठीक उसी तरह प्रबंधक अम्बिका सिंह पुत्र जगबरन ने किया अपने भाई भैवादी पुत्र को स्कूल में नियुक्ति दे दिया जैसे प्रबंधक अम्बिका सिंह पुत्र जगबरन, भाई जगदम्बा प्रसाद सिंह पुत्र जगबरन उपप्रबंधक,
प्रधानाचार्य विजय कुमार सिंह पुत्र जगदम्बा सिंह एवं शीतला सिंह पुत्र जगबरन सदस्य के पद नियुक्ति कर दी।
अखिर आज तक स्कूल प्रबंधक बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबेडकरनगर एवं जिला विद्यालय निरीक्षक दृष्टि क्यों नहीं पड़ी या फिर जानकर मलाई काटते रहे फिलहाल अब देखना यह होगा किस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबेडकर नगर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं खंड शिक्षा अधिकारी इस मामले को कितना गंभीरता लेते हैं फिलहाल जब से जिलाधिकारी अविनाश सिंह जिले की कमान को संभाला है तब से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का कार्य कर रहे हैं। गौरतलब है कि रोज एक से एक नए-नए भ्रष्टाचार के खुलासे हो रहे हैं । और जिलाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कार्रवाई भी जमकर कर रहे है। जनता भी जिला अधिकारी के प्रशंसा कर रही है। ऐसे में गड़बड़ झालों पर स्कूल प्रबंधक सभी मानकों को ताख पर रखकर जिस तरीके फर्जीवाड़ा किया है यह किसी चुनौती से कम नहीं साबित हो रहा है फिलहाल देखना यह होगा कि जिला अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं यह देखने वाली बात होगी। स्कूल में हुए गड़बड़ झाला पर से पर्दा उठेगा या सवाल बनकर रह जाएगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।