इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को कॉलेज के प्रबंधक मोहम्मद हारुन अंसारी ने फूलों की माला पहनकर स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रबंधक मोहम्मद हारुन अंसारी ने कहा कि शिक्षा के दौरान शिक्षक ने जो सीख दी है उसे अपने साथ ले जाएं ताकि इस संस्था का भी नाम रोशन हो सके ।कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद तौफीक अंसारी ने सभी विद्यार्थियों की सफलता की कामना की तथा उन्हें उत्तम शिक्षा प्राप्त करने की सलाह देते हुए कहा कि शिक्षा से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विदाई समारोह के अवसर पर 2023 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले छात्राओं को मेडल एवं शील्ड व अब्दुल हई मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर युवा समाजसेवी रेहान बरकाती, अंकित पाण्डेय, राहुल जयसवाल, हयात मोहम्मद भल्लू , मुंतज़िम अंसारी, अवधेश यादव,विवेक वर्मा प्रधानाचार्य डॉ.राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज इटौरी बुजुर्ग,रोहित सिंह चन्दजीत मौर्य,सहित आदि लोग मौजूद रहे।