इस न्यूज को सुनें
|
👉 आपदाओं से बचाव को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा स्कूलों के शिक्षकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। जनसामान्य को आपदाओं से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, अम्बेडकर नगर के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल/डिग्री कॉलेज एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आपदा जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
12 फरवरी से प्रारम्भ हुआ जनजागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम
आगामी 19 फरवरी तक चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरा दिन दिनांक 13 .2.2024 को प्रेक्षागृह लोहिया भवन में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा आपदा प्रबंधन चक्र, भारत में आपदा प्रबंधन का तंत्र, आपदा जोखिम न्यूनीकरण, पेरिस समझौता, सेंडई फ्रेमवर्क, आकाशीय विद्युत, डूबना, अग्निकांड,बाढ़, शीतलहर, लू सर्पदंश, आधी तूफान, भूकम्प, ओलावृष्टि आदि विभिन्न आपदाओं के समय में क्या करें क्या ना करे के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों द्वारा शिक्षकों को सचेत ऐप और दामिनी ऐप के सम्बन्ध में बताया और उनके मोबाइल में इनाटॉल भी कराया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आपदा के समय प्रभावित व्यक्ति को प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाता है और सीपीआई आदि के बारे प्रेक्टिकल करके डिमोंस्ट्रेट किया गया।इसके अगले चरण में श्री सचिन शर्मा प्रभारी अधिकारी अग्निशमन द्वारा विभिन्न प्रकार की आग से होने वाली आपदाओं के बारे में और उस पर काबू करने के लिए क्या करें क्या ना करें के बारे में बताया साथ ही सिलेंडर की आग को घरेलू नुस्खे से कैसे बुझाए जा सकता है इसके बारे में भी प्रेक्टिकल डेमोंसट्रेशन करके बताया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉक्टर सदानंद गुप्ता अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), आपदा विशेषज्ञ सूर्यभान, मास्टर ट्रेनर राहुल प्रजापति, मास्टर ट्रेनर अनूप मिश्रा, सौरभ यादव , अनूप वर्मा, आपदा लिपिक अविनाश कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।