इस न्यूज को सुनें
|
(आशा भारती नेटवर्क)
अंबेडकर नगर। भारतीय जनता पार्टी 55 लोकसभा अंबेडकरनगर चुनाव कार्यालय का शुभारंभ मुख्य अतिथि योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विशिष्ट अतिथि अवध क्षेत्र के संगठन मंत्री संजय राय,लोकसभा प्रभारी अध्यक्ष सहकारी बैंक अयोध्या, अंबेडकरनगर धर्मेंद्र सिंह टुल्लू की गरिमामयी में उपस्थिति में होगा जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी करेंगे।
लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी ने बताया कि बुधवार को 10:00 बजे टांडा रोड आस्था रेस्टोरेंट भवन में हवन-पूजन भव्यता के साथ लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ के साथ विजय शंखनाद किया किया जायेगा।