इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर रामगुलाम निवासी अरुण उर्फ बबलू पांडे पुत्र रामसहाय पांडे उम्र लगभग 45 वर्ष थाना जहांगीरगंज के हथिना लाला गांव में सोमवार को बरात गया था। मंगलवार की सुबह उनका शव और बाइक गांव के निकट पोखरा पर मिली। बताया जाता है कि मृतक के पैर में जूते नहीं थे जिससे मालूम पड़ता है कि उसकी हत्या की गई है ।थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी मामले की जांच कराई जा रही है। मृतक के दो पुत्रियां हैं साक्षी व पूजा तथा मृतक की पत्नी माधुरी का रो-रो कर बुरा हाल है। घर से निमंत्रण मे गए व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने पर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।