इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 15 फरवरी 2024। कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में शत-प्रतिशत लाभार्थियों को संतृप्त करने हेतु जिलाधिकारी अविनाश सिंह अम्बेडकरनगर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार बैठक आहूत की गयी।
सर्वप्रथम डा० आश्विनी कुमार, उप कृषि निदेशक द्वारा जिलाधिकारी महोदय एवं उपस्थिति सभी का स्वागत करते हुए जनपद में इस योजना के तहत 32500 EKYC अपूर्ण होने की बात कही गयी, और बताया कि दिनांक 12 फरवरी से 21 फरवरी 2024 तक लम्बित ई०के०वाई०सी० अभियान चला का पूर्ण किया जाना है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा इसकी विकास खण्ड वार समीक्षा करते हुए कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों, सी०एच०सी० के बी०एल०ई०तथा ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर शत-प्रतिशत लम्बित ई०के०वाई०सी० पूर्ण करें।
जिलाधिकारी महोदय ने जनपद के किसानों से भी अनुरोध किया कि किसान भाई 21 फरवरी 2024 से पूर्व अपना ई-केवाई सी, कृषि विभाग के कर्मचारियों एवं सी०एच०सी० केन्द्र से पूणे करायें और अपना सहयोग प्रदान करें।
बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, ई-डिस्ट्रीक मैनेजर, प्राविधिक सहायक वर्ग – 2, 3 एवं जनपद के सी०एच०सी० के वी०एल०ई० उपस्थित रहे।