इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता अंकुर मिश्रा
महरुआ अंबेडकर नगर। महरुआ थाना क्षेत्र की निवासिनी सुनीता पत्नी राजेश ने महरूआ थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि हमारी पुत्री उम्र करीब 13 वर्ष जो 15 फरवरी को सुबह 6:00 बजे घर से सौच के लिए गई थी अभी तक वापस नहीं आई है बहुत खोजबीन किया परंतु नहीं मिली जाते समय लाल स्वेटर व कलालोर पहने थी बहुत खोजबीन किया गया परंतु नहीं मिली जिसके उपरांत महरुआ थाने में तहरीर देकर अपनी पुत्री को जल्द से जल्द खोजने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है लगातार लड़कियों का अपहरण और बाद में लाश मिलना महरुआ थाने के लिए मुसीबत बन गया है परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है इस विषय पर जब थाना अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 363 का मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश की जा रही है।