इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आकांक्षात्मक विकासखंड टांडा, भियांव व भीटी में विकास मानकों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास तथा आधारभूत संरचना के विविध मानकों पर इन आकांक्षात्मक विकासखंडों के समग्र विकास के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार आकांक्षात्मक विकासखंडों की प्रगति का अनुश्रवण 75 इंडिकेटर्स के आधार पर किया जा रहा है। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आकांक्षात्मक विकासखंडों में अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों का क्रियान्वयन शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चयनित इंडिकेटर पर ब्लाकवार अद्यतन सूचना माह के अंत तक एकत्र कर ली जाए। इसके उपरांत हर माह की 15 तारीख तक संबंधित विभाग द्वारा अद्यतन विवरण पोर्टल पर फिड किया जाए। बैठक के दौरान आकांक्षात्मक विकास खंडों में जिन जिन स्थानों पर कमियां हैं उसमे सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। शासन की मंशानुरूप जिम्मेदारी पूर्वक दिए गए दायित्वो का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी समीक्षा के दौरान कृषि एवं बाल विकास विभाग की रैंकिंग ठीक ना होने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा नाराजगी जाहिर की गई। कार्य कराने के उपरांत डाटा फीडिंग भी समय से करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।