इस न्यूज को सुनें
|
केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्याज के निर्यात पर लगे बैन को हटा दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली समिति ने प्याज निर्यात को मंजूरी दे दी है। समिति ने फैसला लेते हुए 3 लाख मीट्रिक टन प्याज के निर्यात को मंदूरी दे दी है। बता दें कि केंद्र सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने इसके निर्यात पर बैन लगाया था। हालांकि सरकार ने प्याज के निर्यात पर बैन 31 मार्च 2024 तक लगाया था, लेकिन डेडलाइन खत्म होने से पहले ही इस प्रतिबंध को हटा दिया है।