इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता प्रिन्स शर्मा
- अम्बेडकरनगर। संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर का शव मिलने से सनसनी फैल गई, मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।मामला राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कम्हरियाघाट का है। बुधवार की देर रात स्थानीय ग्रामीणों ने पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। गुरुवार की सुबह शव की शिनाख्त थाना क्षेत्र के सिकरौरा कंचनपुर गांव निवासी राजेश (45 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय कंता के रूप में हुई। बताया जाता है कि राजेश मजदूरी करके अपने परिवार की जीविका चलाते थे। बुधवार को घर से निकले थे और वापस नहीं आए। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वही नौजवान भारत सभा के मित्रसेन, बिंद्रेश समेत कई अन्य कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवारीजनों को ढांढ़स बंधाया है।