इस न्यूज को सुनें
|
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की वार्षिक बैठक न्यौरी में आयोजित हुई
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर। पत्रकारों को पीत पत्रकारिता से बचते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता करनी होगी। पत्रकार साथियों को जन समस्याओं की खबरों को प्रमुखता से स्थान देना चाहिए क्योंकि पीड़ित व्यक्ति जब अपनी समस्याओं को लेकर सभी स्थानो पर दौड़ते दौड़ते थक जाता है तो ग्रामीण पत्रकार के पास बड़ी आशा और विश्वास के साथ आता है कि आप उसकी समस्या को शासन और प्रशासन तक अवश्य पहुंचाएंगे। आज उस पीड़ित व्यक्ति की आशा पर खरा उतरने की आवश्यकता है उक्त बातें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद अंबेडकरनगर की मॉडर्न पब्लिक स्कूल न्यौरी में वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या मंडल संरक्षक शरीफ मसूदी ने कही।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद अंबेडकरनगर की वार्षिक बैठक में एक बार पुन: सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार सिंह को चुना गया। श्री सिंह लगातार तीसरी बार संगठन के जिला अध्यक्ष चुने गए।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि संगठन के किसी भी पत्रकार साथियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ पत्रकार साथियों ने मुझे जिले की बागडोर सौंपी है मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।
उक्त बैठक में संगठन के वरिष्ठ साथी रहे हरिराम तिवारी एवं वीरेंद्र सकेती को श्रद्धांजलि देते हुए उनको याद किया गया।
श्री मसूदी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ साथी रहे स्वर्गीय हरीराम तिवारी एवं वीरेंद्र सकेती के स्थान को भरना नामुमकिन है वह संगठन में एक वट वृक्ष के रूप में थे जिसकी छांव में संगठन के सभी पत्रकार साथी पत्रकारिता के गुण को सीखते रहते थे उनकी कमी हम सभी साथियों को हमेशा रहेगी।
उक्त अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पत्रकार जयराम यादव, राम बहादुर यादव को, गिरजा शंकर गुप्ता, लालमणि गोड, कृष्ण चंद्र दुबे को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस वार्षिक बैठक में दर्जनों पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री कृष्ण चंद्र दुबे, तहसील अध्यक्ष अकबरपुर गिरजा शंकर गुप्ता, तहसील अध्यक्ष आलापुर योगेंद्र यादव, जिला महामंत्री मनोज मद्धेशिया, अनिल यादव, वरिष्ठ पत्रकार लालमणि गोड, जयराम यादव सहित अनेक पत्रकारों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
वार्षिक बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री शिवकुमार गुप्ता एवं सफल संचालन तहसील अध्यक्ष जलालपुर नियाज़ तौहीद सिद्दीकी ने किया। कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए तहसील अध्यक्ष आलापुर योगेंद्र यादव ने आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर अनीस मसूदी, रोहित पाठक, बृजेश मिश्रा, सालिम फारूकी, रईस सिद्दीकी, विजय कुमार, अहमद शहाब, राजमंगल सिंह, राजकुमार मौर्य, बृजेश मौर्य, पंकज कुमार, प्रेमचंद यादव, अनिल यादव, अनिल सिंह ,अरविंद सिंह उर्फ मंटू, मुन्ना यादव, गोपाल सोनकर, कृष्ण सिंह, सन्नी निषाद, सहित सैकड़ो पत्रकार एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।