इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) स्थानीय थाना क्षेत्र के मकोइयां में बृहस्पतिवार रात शादी के दौरान दूल्हे के पिता के हाथ से पैसों से भरा बैग छीनकर दो युवक बाइक से फरार हो गए। हालांकि इस दौरान बरातियों ने दोनों की फोटो खींच ली। इसी के आधार पर पुलिस ने रात में ही दोनों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से नकदी से भरा बैग भी बरामद हो गया।कटका थाना क्षेत्र के दुल्हूपुर निमटिनी महाराजपुर निवासी राकेश मिश्र बृहस्पतिवार को अपने पुत्र अमित मिश्र की बरात लेकर मकोइयां गांव निवासी राजमणि मिश्र के घर पहुंचे। चाय नाश्ता के बाद द्वारपूजा कार्यक्रम की तैयारी हो रही थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंच गए। इसके बाद राकेश के हाथ से रुपये से भरा बैग छीन फरार हो गए। राकेश ने घटना की जानकारी तुरंत बसखारी पुलिस को दी।पुलिस टीम ने फोटो को आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान खुशियंत उर्फ शेखर निवासी मकोइयां व अमित कुमार निवासी सम्मोपुर बनियानी थाना हंसवर के रूप में की। पुलिस ने दोनों को हंसवर मोड़ पर चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में आरोपियों के पास से 56 हजार नकदी समेत लूट का बैग बरामद हुआ।पुलिस टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने करीब एक माह पूर्व चौधरी मैरिज हॉल मोतिगरपुर में आई बारात में दूल्हे के पिता छोटे लाल यादव निवासी भैंसिया कलां कुदरहां बस्ती से डेढ़ लाख रुपये छीनने की बात कबूल की। दूल्हे के पिता राकेश की तहरीर पर दोनों पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।एएसपी विशाल पांडे ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी। उनकी अवैध संपत्ति पर कानूनी कार्रवाई भी होगी।