इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। थाना को टाण्डा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 49/24 धारा-380/454/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली टाण्डा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 49/2024 धारा 380/454/411 भादवि से संबन्धित चोरी का सामान बरामदगी करते हुए को श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय टाण्डा के निर्देशन पर थाने की फोर्स उ0नि0 शिवदीपक सिंह रेसर 02 पर लगे कर्मचारीगण को हस्बुलतलब मय हमराह का चमन सिंह, का0 विकास कुशवाहा द्वारा मुखबिर की सूचना पर ककरहिया मस्जिद के पास थाना कोतवाली टाण्डा से दिनांक 01.03.2024 को समय 13.20 बजे अभियुक्त अबरार अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी मोहल्ला छज्जापुर टाण्डा अम्बेडकरनगर उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित चोरी का माल एक सफेद बोरी मे लोहे की ठोस पाइप (रॉड) (02 अदद मुड़ी हुई लम्बाई करीब 05 फिट, सरिया लोहे की दो सूत का 14 अदद लम्बाई करीब 20 इंच, सरिया लोहे की मुड़ी व उल्झी हुई 02 सूत की 02 अदद लम्बाई 05 फिट, एक अदद एल्यूमीनियम का डब्बा ढक्कन सहित मीडियम साइज, दो अदद बड़ी स्टील प्लेट खाने की, एक अदद छोटी स्टील प्लेट, एक अदद तामचीन की सफेद रंग की छोटी प्लेट, एक अदद छोटा तसला लोहे का, एक अदद ड्रम प्लास्टिक का नीले रंग का गल्ला रखने का मय ढक्कन, एक अदद आला नकब लोहे की आरी बरामद हुआ। थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें 9838 411360