इस न्यूज को सुनें
|
लोकसभा अंतर्गत पांचो विधानसभा में मंगलवार को चुनाव प्रबंधन की हुई कामकाजी बैठक
रितेश पांडेय को भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के उपरांत प्रथम लोकसभा आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत की बनी योजना
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में मुख्य अतिथि सभापति जिला सहकारी बैंक व लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह टिल्लू,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व लोकसभा संयोजक, अवधेश द्विवेदी के संयोजन में लोकसभा विस्तारक राकेश गुप्ता मंगलवार को लोकसभा अंतर्गत पांचों विधानसभा कटेहरी,टांडा,जलालपुर,अकबरपुर गोसाईगंज में चुनाव प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई।
कार्यकर्ताओं को धार देते हुए बतौर मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह टिल्लू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ही कार्यकर्ताओं की पार्टी यही एक ऐसा दल है जहां पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता समर्पण भाव कार्य करते हुए शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच जाता है जिसके बदौलत आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है
लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी ने कहा कि अन्यत्र क्षेत्रीय दलों में सत्ता का उपयोग साध्य उपभोग के लिए है भारतीय जनता पार्टी सत्ता का उपयोग साधन मात्र है जिसका संकल्प भारत माता को परम् वैभव स्थापित करना है श्री द्विवेदी कार्यकर्ताओं पुरजोर आह्वान करते हुए कहा कि आगामी 7 मार्च गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रितेश पांडेय शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने के उपरांत प्रथम लोकसभा आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत कर ताकत दिखायेंगे।
कटेहरी विधानसभा संयोजक राजेश पांडेय,जलालपुर अनंत राम मिश्रा,टांडा रमेश गुप्ता, गोसाईगंज,दान बहादुर सिंह, अकबरपुर आदर्श चौधरी के संयोजन व मंडल अध्यक्षगण अमरजीत मौर्या, तेजस्वी जायसवाल,अरविंद सिंह डिंपू,शुभम पांडे,शिवपूजन राजभर,देवेश मिश्रा,पंकज प्रजापति बैठक में उपस्थित रहे उक्त जानकारी लोकसभा मीडिया प्रभारी विवेक पांडेय ने दी।