इस न्यूज को सुनें
|
दोस्तपुर,सुलतानपुर। विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष,सचिव एवं ग्राम प्रधानों की संयुक्त संगोष्ठी ब्लाँक संसाधन केन्द्र अखण्डनगर के परिसर में सम्पन्न हुआ। उक्त गोष्ठी में विकास क्षेत्र के 146 परिषदीय विद्यालयों के सचिव एवं अध्यक्ष और 74 ग्राम पंचायतों प्रधान व उनके प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। सुनील कुमार यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विभाग से बच्चों व अविभावकों के बैक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी गयी धनराशि के उपभोग ,पुस्तकों आदि सुविधाओं के विषय में जानकारी देते हुए विद्यालयों कायाकल्प के अवशेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराआने की बात की।गौतम कृष्ण यादव खण्डविकास अधिकारी ने शिक्षकों एवं प्रधानों समन्वय बनाकार विद्यालय परिसर मूलभूल सुबिधाओं को प्राथमिकता केआधार पर पूर्ण कराने का सुझाव दिया। वहीं मीटिंग हाल में शिक्षकों द्वारा लगाए गये टीएल एम प्रदर्शनीय का अवलोकन करते हुए।बीडीओ अखण्डनगर सराहना किया।