इस न्यूज को सुनें
|
इस ऐप द्वारा मतदान के दिन प्रति 2 घंटे पर सूचना अपडेट करना है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निरीक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के तहत वोटर पर्ची एवं वोटर गाइड वितरित कराना सुनिश्चित करें। दिनांक 14 मई 2024 से पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय का प्रशिक्षण प्रारंभ हो रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे निर्वाध रूप से मतदान सुनिश्चित कराया जा सके। समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने बूथों का निरीक्षण करें एवं मूलभूत सुविधाओं को देखें।प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी,परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके उपस्थित रहे।