इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर 22 अप्रैल 2024।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिव्याग मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया। सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, परिवहन सुविधा समेत कई व्यवस्थाएं करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया।बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि जो मतदाता 85 वर्ष से अधिक तथा 40% से अधिक दिव्यांग है ऐसे मतदाताओं को उनकी सुविधा को देखते हुए होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस प्रकार जो मतदाता मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ हैं वह मतदाता होम वोटिंग का सहयोग ले सकते हैं। दिव्यांग मतदाताओं की पहचान, निर्वाचक नामावली में उनके नाम की प्रविष्टि और उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं से संबंधित स्वीप के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी, संयुक्त निदेशक अभियोजन, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी तथा संबंधित आधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।