इस न्यूज को सुनें
|
खेल संवाददाता/दिल्ली की टीम अपने घरेलू मैदान पर गुजरात को हराने में कामयाब रही, लेकिन फैंस के लिए यह मुकाबला किसी ट्रीट से कम नहीं रहा। आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात को 4 रन के अंतर से पटखनी दी।
DC vs GT मैच का आखिरी ओवर
आखिरी ओवर में गुजरात को 19 रन बनाने थे। स्ट्राइक पर राशिद खान थे और गेंद मुकेश कुमार के हाथों में थी। राशिद इस तरह के कारनामे पहले कर चुके हैं इसलिए गुजरात को भरोसा था कि वह इतनी आसानी से तो हार नहीं मानेंगे।
20वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद ने स्नैक शॉट काउ कॉर्नर की ओर खेला और चौका बटोर लिया।
20वें ओवर की दूसरी गेंद पर भी मुकेश ने चौका मारा। इस बार राशिद ने गेंद एक्सट्रा कवर की ओर मारी।
मुकेश कुमार दबाव में थे, लेकिन तीसरे गेंद पर गेंदबाज ने वापसी की और आउटसाइड ऑफ स्टंप के फुल टॉस गेंद डाली जो डॉट गेंद थी। राशिन ने नो बॉल के लिए रिव्यू किया लेकिन रिप्ले के बाद इसे लीगल बॉल करार दिया गया।
मुकेश की चौथी गेंद को राशिद ने डीप मिड विकेट पर मारी जहां उन्हें कोई रन नहीं मिला।
मुकेश ने 5वीं गेंद वाइड यॉर्कर डाली लेकिन करामाती खान ने इस गेंद पर छक्का जड़ दिया।
अब जीत के लिए आखिरी गेंद पर 5 रन और सुपर ओवर के लिए 4 रन की दरकार थी। राशिद आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना सके और दिल्ली ने यह मुकाबला 4 रन से अंतर से जीत लिया।