इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। खाद्य पदार्थ मसालों में गैर निर्दिष्ट कीटनाशक अवशेषों, फ्यूमिगेंट और एडिटिव्स की निर्दिष्ट सीमा से अधिक मात्रा में उपस्थिति की जांच कराये जाने के उद्देश्य से आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० तथा जिलाधिकारी महोदय अम्बेडकरनगर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जनपद में मसाला उत्पादन की विनिर्माण इकाईयों पर दिनांक 01.05.2024 से 02.05.2024 तक दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। विशेष अभियान के दौरान जनपद में संचालित पाये गये मसाले की 12 विनिर्माण इकाईयों पर टीम द्वारा सघन निरीक्षण करते हुए वहां उत्पादित किये जा रहे विभिन्न प्रकार के मसालों में से कुल 18 नमूनें संग्रहित कर शासन द्वारा निर्धारित प्रयोगशाला में जांच हेतु प्रेषित किया जा रहा है। प्रतिष्ठान वार कृत कार्यवाही का विस्तृत विवरण निम्नलिखित हैः-
1. किसान मसाला उद्योग यहिया कमालपुर, अम्बेडकरनगर से सब्जी मसाला तथा मीट मसाला
2. बिलग्राम मसाला उद्योग, फव्वारा तिराहा शहजादपुर अकबरपुर, अम्बेडकरनगर से गरम मसाला
3. राज फूड प्रोडक्ट्स, केशवपुर बरियावन, अम्बेडकरनगर से सब्जी मसाला तथा मीट मसाला
4. मद्धेशिया मसाला उद्योग, सराय चौक जलालपुर अम्बेडकरनगर से हल्दी पाउडर तथा मीट मसाला
5. आर०पी० प्रोडक्ट्स, बैरमपुर बरवां, अकबरपुर, अम्बेडकरनगर से गरम मसाला
6. आर०यू० अग्रहरि सुभाष मसाला उद्योग, अशरफपुर बरवां, अम्बेडकरनगर से सब्जी मसाला तथा मीट
मसाला
7. सुभाष मसाला कम्पनी, अशरफपरु बरवां, अम्बेडकरनगर से सब्जी मसाला तथा मीट मसाला
8. अग्रहरि गृह उद्योग, खजावां अकबरपुर, अम्बेडकरनगर से मीट मसाला
9. एस०के०एफ० कार्पोरेशन, सदरपुर जलालपुर रोड अकबरपुर, अम्बेडकरनगर से तेज पत्ता पाउडर 10. शाही गुलाब मसाला, जहांगीरगंज, आलापुर अम्बेडकरनगर से सब्जी मसाला तथा मीट मसाला
11. अवध मसाला, जहांगीरगंज, आलापुर, अम्बेडकरनगर से सब्जी मसाला
12. रमेश मसाला उद्योग, विड़हर खास, बिड़हर, अम्बेडकरनगर से हल्दी पाउडर
उपरोक्त नमूनों की जांच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त होने के उपरान्त दोषसिद्ध होने पर सम्बन्धित के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की जायेगी। सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अखिलेश कुमार मौर्य, श्री पुरन्दर यादव, श्री हंसराज प्रसाद, श्री चन्द्र प्रकाश यादव, श्री आदर्श प्रताप एवं श्रीमती मनीषा सिंह सम्मिलित थे।
सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अम्बेडकरनगर।