इस न्यूज को सुनें
|
जनपद में 119 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा
अम्बेडकर नगर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिका कड़ी सुरक्षा के बीच सीसीटीवी के निगरानी में बीएन इंटर कालेज में रखी जा रही है। किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए कक्ष के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैंउत्तरपुस्तिका आनी शुरू हो गई है।यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा को सकुशल निपटाने के लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। उत्तर पुस्तिकाओं को कड़ी सुरक्षा के साथ ही सीसीटीवी के निगरानी में रखी जा रही है। उत्तर पुस्तिकाओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। बोर्ड से पहली खेप में 2,55,230 उत्तर पुस्तिकाएं मिली हैं। इनमें हाईस्कूल की 2.15 लाख, जबकि इंटरमीडिएट की 40,230 कॉपियां शामिल हैं।जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए सात लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की जरूरत होगी। डीआईओएस मनोज गिरि ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच कॉपियां बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर के एक कक्ष में रखी गई हैं। यहां से ही परीक्षा केंद्रों पर भेजी जाएंगी।