इस न्यूज को सुनें
|
टीकाकरण अभियान में लापरवाही के मामले में दो एएनएम का एक दिन का वेतन काटने का हुआ आदेश
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों चीफ
अम्बेडकर नगर। महिलाओं और बच्चों को विभिन्न रोगों से बचाने के लिए लगने वाले टीके के टीकाकरण अभियान में लापरवाही थम नहीं रही है। बुधवार को चले टीकाकरण अभियान में एक बार फिर एएनएम की लापरवाही उजागर हुई है। दो एएनएम का एक दिन का वेतन काटने का आदेश हुआ है। आरोप हैं की दोनों सत्र से गायब थीं। बुधवार को टीकाकरण का विशेष अभियान चला। अभियान का अफसरों ने निरीक्षण किया। पांच ब्लॉक में खराब टीकाकरण की प्रगति पर बीते दिवस अयोध्या अपर निदेशक की ओर से दिए गए विशेष निर्देश और अगले आदेश तक पांच ब्लाकों के अधिकारों के रोके गए वेतन के चलते बुधवार को टीकाकरण अभियान में विशेष सतर्कता बरती गई। अभियान में लापरवाही मिलने पर सीधे कार्रवाई की गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामानंद सिद्धार्थ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों भियांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में की लापरवाही मिली। जिस पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि टीकाकरण लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मालूम हो कि प्रत्येक बुधवार और शनिवार को नियमित टीकाकरण होता है। टीकाकरण सभी एएनएम और हेल्थ सेंटर पर किया जाता है। इसके साथ ही टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जिले में विशेष अभियान भी संचालित हो रहा है।