इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। घर से विद्यालय निकले भाई बहन न तो विद्यालय पहुंचे और न ही घर लौट कर आए। शाम को काम से घर लौटे पिता ने बच्चों को न पाकर जान पहचान समेत विभिन्न स्थानों पर खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है।
आपको बता दें कि फेरी का काम करने वाले कानपुर निवासी वकील सिंह मंगुराडिला रफीगंज रोड पर तीन बच्चों के साथ रहते हैं।
प्रतिदिन की तरह पिता फेरी लगाने के लिए क्षेत्र में निकल गया लेकिन जब वह फेरी से वापस आया तो उसके पुत्र 13 वर्षीय सौरभ सिंह और 10 वर्षीय पारुल सिंह घर पर नहीं मिले। पिता ने बताया कि दोनों बच्चों को विद्यालय भेजकर वह तीसरे बच्चे का स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह दवा देकर फेरी पर निकल गया। जब वापस लौट कर आया तो दोनों बच्चे नही मिले।काफी खोजबीन की किंतु बच्चों का कोई पता नहीं लग सका। मुझे डर है कि नाबालिक बच्चों को किसी ने अपहरण तो नहीं कर लिया है। लड़के सौरभ सिंह के पास एक मोबाइल नंबर है जिसका नंबर 75250 41556 है जो स्विच ऑफ बता रहा है। पिता की तहरीर पर कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पीड़ित पिता ने कहा कि बच्चों की जानकारी होने पर इस मोबाइल नंबर 9598280371 पर देने की अपील की हैं।