इस न्यूज को सुनें
|
अमेठी। दो वर्षीय पुत्री के साथ गायब हुई महिला को सकुशल 36 घंटे बाद सकुशल बरामद करते हुए उसे परिजनों को सौंप दिया है आपको बता दें कि थानाक्षेत्र जगदीशपुर के एक गांव से लापता हुई एक महिला के संबंध में सात फरवरी को थाना जगदीशपुर पर परिजन जगरूप द्वारा तहरीर दी गयी कि उनकी बहू मौजूदा ग्राम प्रधान अपनी दो वर्षीय पुत्री के साथ तीन फरवरी को दिन में बच्चों के नानी के घर जाने की बात कह कर निकली थी, जिनको सब रिश्तेदारी व अन्य जगह तलाश करने पर कुछ पता नहीं चल सकापुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना के कुशल नेतृत्व में गुमशुदा की सकुशल बरामदगी हेतु थाना जगदीशपुर पर टीमें गठित की गयी । जहां नौ फरवरी को मुखबिर की सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र चाणक्यपुरी नई दिल्ली से गुमशुदा एवं उनकी 02 वर्षीय पुत्री को बरामद नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए परिजनों को सुपुर्द किया गया ।