इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क,
टांडा(अंबेडकरनगर)। राजकीय मेडिकल कॉलेज में सद्दरपुर में गुरुवार को बतौर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अमीरुल हसन ने कार्यभार संभाल लिया। उधर, अब तक यहां तैनात रहे प्राचार्य डॉ. संदीप कौशिक को हटाए जाने का जश्न दूसरे दिन भी जारी रहा। इन सबके बीच ओपीडी प्रभावित न होने पाए, इसका भी पुरा ध्यान रखा गया।
महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में एक माह से चला आ रहा तनाव व हंगामे का दौर अब समाप्त हो गया। प्राचार्य डॉ. संदीप कौशिक को हटाए जाने की मांग पर अड़े छात्र-छात्राओं व उनका समर्थन कर रहे चिकित्सकों को बुधवार शाम जैसे ही शासन के निर्णय की जानकारी हुई, उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। देर शाम तक पटाखा फोड़ने तथा अबीर-गुलाल उड़ाने का दौर चलता रहा।
दूसरे दिन भी कॉलेज परिसर में मेडिकोज ने खुशी का इजहार किया। उन्होंने एक-दूसरे को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि अब सभी छात्र-छात्राओं का हित हो सकेगा।
मेडिकोज के अलावा चिकित्सकों के बीच भी गुरुवार को जीत की खुशी साफ-साफ दिखी। इन सबके बीच गुरुवार दोपहर यहीं तैनात रहे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अमीरुल हसन ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। कई चिकित्सकों ने उनके कक्ष में पहुंचकर मिठाई खिलाई और साथियों में भी बांटी। प्राचार्य डॉ. हसन ने सभी चिकित्सकों को भरोसा दिलाया कि सबको साथ लेकर आगे जाएगा।