इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी) अंबेडकरनगर। नौकरी देने के नाम पर पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एक विद्यालय प्रबंधक पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रकरण वर्ष 2017 का है। मालीपुर थाना क्षेत्र के पटोहा गानेपुर निवासी रमापति ने बताया कि पूर्व माध्यमिक बालिका विद्यालय हरिपालपुर के प्रबंधक लालजी वर्मा का उसके घर आना-जाना था। एक दिन प्रबंधक ने उससे कहा कि यदि उसका कोई रिश्तेदार बेरोजगार हो तो वह उससे विद्यालय में नौकरी पर रख सकते हैं। रमापति ने कहा कि उसका साला बेरोजगार है, उसे ही नौकरी पर रख लिया जाए। वादी के अनुसार वह पांच अगस्त 2017 को अपने रिश्तेदार रवींद्र कुमार के साथ प्रबंधक के घर पहुंचा। वहां बातचीत के दौरान प्रबंधक ने कहा कि नौकरी के लिए पांच लाख रुपये लगेंगे। वह उनके बहकावे में आ गया और कई बार में पांच लाख रुपये दे दिए। प्रबंधक ने आश्वस्त किया कि दो माह में नौकरी मिल जाएगी। कई माह बीत जाने के बाद भी जब प्रबंधक की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला तो उसने फिर से संपर्क साधा। फिर से आश्वासन दिया गया लेकिन नौकरी नहीं मिली। वर्ष 2020 में वह रिश्तेदार के साथ प्रबंधक के घर गया।
उसने प्रबंधक से कहा कि आपने पैसा भी ले लिया और नौकरी भी नहीं दिलाई। आरोप है कि इस बात पर प्रबंधक भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। जान से मारने की धमकी भी दी। उसने प्रकरण की शिकायत मालीपुर थाने में की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में उसे न्याय के लिए जनपद कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। कोर्ट ने बीते दिनों मामले में मालीपुर पुलिस को केस दर्ज करने का निर्देश दिया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि प्रबंधक के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।