इस न्यूज को सुनें
|
(आशा भारती नेटवर्क)
अंबेडकर नगर। नगर पंचायत असरफपुर किछौछा के अधिशासी अधिकारी का दिख रहा है विकास कार्य नगर पंचायत असरफपुर किछौछा वार्ड नं 5नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के नगरवासी अपने आप में विकास को लेकर ठगा महसूस कर रहे हैं विकास का ढिंढोरा पीटने वाले अधिकारी कर्मचारी कागजातों में कोरम पूरा करके विकास कर रहे हैं धरातल पर देखेंगे तो विकास कोसों दूर नजर आ रहा है योगी सरकार की छवि खराब करने में अधिकारी कोर कसर नहीं छोड़े हैं सरकार नगर वासियों तक योजनाओं की झड़ी लगाकर बैठी है लेकिन नगर वासियों को विकास के नाम पर अधिकारी कर्मचारी ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं यह नगर पंचायत असरफपुर किछौछा का विकास का नमूना। जिम्मेदार अधिकारी बेखबर
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा वार्ड नंबर 5में पटिया टूट चुकी है जिससे नगर वासियों का उसी रास्ते से आना जाना लगा रहता है इससे पहले नगरवासी गिर करके अपना हाथ पैर तोड चुके हैं नगर वासियों का कहना है अगर इस का निर्माण जल्द से जल्द नहीं कराया गया तो आगे नगरवासी हादसे का शिकार हो सकते है।