इस न्यूज को सुनें
|
(आशा भारती नेटवर्क) अंबेडकर नगर। राजकीय हाई स्कूल जहाँगीरगंज के प्रधानाचार्य एवं पण्डित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज रामनगर के प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव को अन्तरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन एवं हिन्द शिरोमणि सम्मान समारोह जयपुर में भव्या फाउन्डेशन जयपुर द्वारा हिन्द शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया।
साहित्य, शिक्षा, पत्रकारिता एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के सन्दर्भ में फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र माथुर व निदेशक डॉ. निशा माथुर द्वारा सुरेश लाल श्रीवास्तव को उक्त सम्मान पत्र,मेडल व ट्रॉफी प्रदान की गई। जयपुर के भव्या फाउंडेशन द्वारा प्रेषित ट्रॉफी, सम्मान पत्र व मेडल को जिला विद्यालय निरीक्षक अम्बेडकरनगर अवध किशोर सिंह ने सुरेश लाल श्रीवास्तव को प्रदान करते हुए उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक खुशी का इज़हार करते हुए बधाई दी तथा शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की।ध्यातव्य हो कि 110 से अधिक साझा काव्य संग्रह,3 एकल काव्य संग्रह,5 सौ से अधिक मौलिक लेख प्रकाशन सन्दर्भ में अभी हाल ही में श्री श्रीवास्तव को मीन सोसल मीडिया मंच द्वारा भी “राष्ट्रीय साहित्य सम्मान 2022” से सम्मानित किया गया है।इनकी इन उपलब्धियों पर प्रधानाचार्या श्रीमती सुमित्रा देवी ,डॉ. तारा वर्मा,श्रीमतीआशा देवी,श्रीमती रंजना,श्रीमती मीना कुमारी, राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष यदुनाथ प्रसाद यादव, मंत्री इंद्रजीत यादव एवं गजेन्द्र पाल, निराकार पाण्डेय, जितेन्द्र पाण्डेय,सत्यवती देवी, छाया देवी, नेहा राय,रुचि पटेल आदि ने बधाई दी है।श्री श्रीवास्तव ने अपनी इन उपलब्धियों के लिए अपने स्वर्गीय पिता रामेश्वर लाल व माता उर्मिला श्रीवास्तव को दिया है।