इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरो
अम्बेडकर नगर। शिक्षामित्र केयर समिति के जिला संयोजक व शिक्षामित्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र मौर्य ने बताया कि शिक्षामित्र केयर समिति व शिक्षामित्र के सभी संगठनों की संयुक्त बैठक 5 मार्च 2023 रविवार को बीआरसी कार्यालय रामनगर में समय 10 बजे से बुलाई गई है। शिक्षामित्र केयर समिति के जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य,ब्लाक संयोजक रूप किशोर विश्वकर्मा,ब्लाक सह संयोजक वैभव द्वारा रामनगर ब्लाक के सभी शिक्षामित्रों से बैठक में शामिल होने की अपील की है। शिक्षामित्रों की ब्लाक स्तरीय मासिक बैठक में, शिक्षामित्र केयर समिति का सदस्य बनने,व शिक्षामित्रों की अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने कहा कि शिक्षामित्र केयर समिति शिक्षामित्रों के दुख की घड़ी की साथी है, शिक्षामित्र केयर समिति द्वारा विषम परिस्थितियों में, मृतक शिक्षामित्रों के आश्रितों को आर्थिक सहयोग, पुत्रियों की शादी में आर्थिक मदद, नामिनी को पेंशन, बच्चों के बेसिक शिक्षा प्राप्त करने तक की जिम्मेदारी शिक्षामित्र केयर समिति द्वारा उठाई जा रही है, राम नगर ब्लाक के सभी शिक्षामित्र 5 मार्च को बैठक उपस्थिति होकर शिक्षामित्र केयर समिति के सदस्य बनें।