इस न्यूज को सुनें
|
त्योहारों पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने बाजारों से नमूने एकत्र किए
(गिरजा शंकर विद्यार्थी) अम्बेडकरनगर, 1 मार्च 2023। उत्तर प्रदेश शासन, जिलाधिकारी अंबेडकरनगर महोदय के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य(||) राजवंश श्रीवास्तव तथा के.के. उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अंबेडकरनगर के नेतृत्व में होली पर्व पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ एवं मिष्ठान उपलब्ध कराने हेतु प्रारंभ हुए अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने –
1-अकबरपुर रोड, जलालपुर में सरगम मिष्ठान भंडार का निरीक्षण कर छेना मिठाई तथा फकीर साव मिष्ठान भंडार का निरीक्षण कर पनीर का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा ।
2-नगपुर मोड़, जलालपुर में दीपचंद यादव की किराना दुकान का निरीक्षण हंगामा ब्रांड नमकीन का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया, तथा मौके पर ही 86 किलोग्राम नमकीन जब्त कर खाद्य कारोबारकर्ता के सुरक्षित अभिरक्षा में ल
दिया गया ,जिसका मूल्य लगभग 8600/- रु है।
3-रामगढ़ रोड, अकबरपुर में विकास जयसवाल की किराने की दुकान का निरीक्षण कर बेसन का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया तथा कृष्णा स्वीट्स का निरीक्षण कर खोया का नमूना संग्रहित कर जांच भेजा हेतु गया।
4-नेवादा चौराहा, जलालपुर में सद्गुरु मिष्ठान भंडार का निरीक्षण कर खोया का नमूना तथा शंकर स्वीट्स का निरीक्षण कर मिल्क केक का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया।
आज कुल 7 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भेजे गए तथा 86 पैकेट नमकीन सीज करते हुए खाद्य कारोबारकर्ता के सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया।
अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंबेडकरनगर हंसराज प्रसाद मनीषा सिंह व गुलाब चंद गुप्ता शामिल रहे।