इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी) अंबेडकर नगर: शादी समारोह में शामिल होकर घर की तरफ वापस लौट रहे जायलो सवार परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया जिसमें परिवार के सदस्यों को काफी गंभीर चोट आई है और एक की हालत काफी गंभीर है आपको बताते चलें कि जहाँगीरगंज के बावली चौक में तेज रफ्तार ट्रक व जाइलो की भीषण टक्कर में 11 लोग घायल हो गए ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल रवाना किया सभी घायलों का डॉक्टरों के द्वारा इलाज जारी है और एक की हालत गंभीर है आपको बताते चलें कि जहांगीरगंज के नरियावं बावली चौक पर हुए उक्त हादसे में बताया जाता है
कि अलईपुरा जैदपुर वाराणसी निवासी अब्दुल्ला फैजल परिजनों के साथ सिद्धार्थनगर जनपद से शादी समारोह में शामिल होकर गुरुवार देर शाम को घर वापस लौटे थे बिडहर घाट होते हुए बावली चौक में पहुंचे ही थे तभी थाने की तरफ से आ रही गन्ना लदी तेज रफ्तार ट्रक से बीच चौक में भीषण टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी की जाइलो चार चक्कर खा कर पलट गई जहां ग्रामीणों की मदद से जायलो में सवार लोगों को किसी तरीके से निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई यह लोग थे जाइलो में सवार अ ब्दुल्ला फैजल अनुसुर्हमान परवेज आलम नूर सबा जैबा आफरीन अनीस आलम फिरोजा बीबी समशुन निशा मोहम्मद उमैर एवं 2 अन्य लोग घायल हो गए हादसा में क्षतिग्रस्त हुई जायलो को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल में जुट गई है