इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं श्री पद्म नारायण मिश्र माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर के तत्वाधान में दिनांक 04.03.2023 से दिनांक 11.03.2023 तक महिलाओं के अधिकार एवं उनके हितार्थ कानूनों के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने हेतु अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह मनाये जाने के कम में आज दिनांक 04.03.2023 को विकास भवन सभागार, अम्बेडकरनगर में महिलाओं के अधिकार महिलाओं के हित सम्बन्धी कानूनों के प्रति जागरूक किये जाने हेतु वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस वृहद कार्यक्रम में श्री कमलेश कुमार मौर्य अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर, सुश्री सौम्या द्विवेदी अपर सिविल जज जू०डि० द्वितीय, अम्बेडकरनगर, सुश्री कामाक्षी सागर सिविल जज जू०डि० त्वरित प्रथम अम्बेडकरनगर, श्री आर०एस० मौर्य वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय गुवाहाटी, श्री रामचन्द्र वर्मा नामिका अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर, श्रीमती शिवानी मिश्रा प्रोफेसर, सी०बी० सिंह, लॉ कालेज अम्बेडकरनगर, श्रीमती रूकमणि वर्मा क्षेत्राधिकारी श्रीमती पुष्पा पाल अध्यक्ष जन शिक्षण केन्द्र कुटियवा बेवाना अम्बेडकरनगर, सुश्री बुतूल जेहरा असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम, अम्बेडकरनगर एवं महिला शिक्षिकायें, महिला पुलिसकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आंगनबाड़ी सुपरवाईजर, आशा बहु महिला स्वास्थयकर्मी एवं 15 वर्ष से अधिक आयु की छात्रायें स्वंयसेवी संस्था की महिलागण द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की नालसा थीम गीत एवं महिला अधिकार एवं कानूनों सम्बन्धित छायाचित्रों की वीडियो क्लिप चलाकर किया गया इसके उपरान्त कार्यक्रम में उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं अन्य अधिकारीगण व सदस्यों द्वारा उपस्थित महिला प्रतिभागियों को महिला अधिकार एवं उनके हितार्थ कानूनों के सम्बन्ध में संक्षिप्त रूप से मुख्य बिन्दुओं के बारे में बताया गया।
उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर एस मौर्य द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को महिला सम्पत्ति का अधिकार के विषय में व श्रीमती शिवानी मिश्रा प्रोफेसर सी०बी० सिंह लॉ कालेज द्वारा महिलाओं के विरूद्ध शील भंग का प्रयास, शारीरिक एवं यौन शोषण व हिंसा, पाक्सो अधिनियम एवं पूर्वगर्भाधान और प्रसवपूर्ण निदान तकनीक अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन शोषण (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोष अधिनियम) मातृत्व लाभ अधिनियम के बारे व सुश्री बुतूल ज़ेहरा असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल अम्बेडकरनगर द्वारा विवाह एवं सम्बन्ध विच्छेद (तीन तलाक) व भरणपोषण व घरेलू हिंसा के विषय में व महिला संरक्षण अधिकारी द्वारा महिलाओं के हित में शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में व श्रीमती रूकमणि वर्मा क्षेत्राधिकारी द्वारा गिरफतारी से पूर्व, गिरफतारी के समय एवं उसके पश्चात महिलाओं के अधिकार के विषय में व श्रीमती पुष्पा पाल, अध्यक्ष, जन शिक्षण केन्द्र कुटियवां बेवाना द्वारा श्रमिक कानून एवं फैक्ट्री अधिनियम समान पारिश्रमिक का अधिनियम, महिलाओं के प्रजनन और यौन अधिकार के विषय में सुश्री कामाक्षी सागर, सिविल जज जू०डि० त्वरित प्रथम अम्बेडकरनगर, द्वारा पारिवारिक कानून एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम के विषय पर व सुश्री सौम्या द्विवेदी, अपर सिविल जज, जू०डि०-द्वितीय, अम्बेडकरनगर द्वारा एसिड अटैक के विरुद्ध बनाये गये कानून के विषय में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन श्री रामचन्द्र वर्मा, नामिका अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा किया गया। एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला प्रतिभागियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिला अधिकार एवं कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी देने के उद्देश्य से तैयार कराये गये पैम्फलेट एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्धी पैम्फलेट आदि वितरित किया गया जिससे कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के माध्यम से उनके परिवार एवं निकटवर्ती लोग भी इस कार्यक्रम के उद्देश्य से लाभान्वित हो सकें।
कार्यक्रम का समापन श्री कमलेश कुमार मौर्य, अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारीगण, सदस्य गण एवं महिला प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन देते हुये किया गया एवं सचिव महोदय द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.03.2023 से दिनांक 11.03.2023 तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अंतर्गत जनपद अम्बेकरनगर की समस्त तहसीलों में विभिन्न तिथियों पर महिलाओं के अधिकार, कानून एवं उनके हितार्थ योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।