इस न्यूज को सुनें
|
(आशा भारती नेटवर्क)
अंबेडकर नगर 06 मार्च 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा विभागवार ऑनलाइन, मुख्यमंत्री संदर्भ समेत अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी विभाग में डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। आईजीआरएस का निस्तारण ससमय गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए और भविष्य में ध्यान रखा जाए कि डिफाल्टर संदर्भ न होने पाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला विकास अधिकारी विरेंद्र सिंह, समस्त तहसीलदार, समस्त खंड विकास अधिकारी, संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।