इस न्यूज को सुनें
|
वाराणसी, 26 मार्च। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित सारनाथ थाना क्षेत्र के एक होटल में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फोरेसिंक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय आकांक्षा दुबे एक फिल्म की शूटिंग के लिए पिछले दिनों वाराणसी पहुंचीं थीं। यहां के सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल में वह ठहरी हुई थीं। तीन-चार दिनों से फिल्म की शूटिंग चल रही थी। रविवार को उन्होंने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। होटल कर्मचारियों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकार सभी पहलुओं की जांच कर रही है। अभिनेत्री मूल रूप से भदोही जिले के परसीपुर की निवासी थीं। मामले में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।